भारती सिंह : ढाई महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी से थीं अनजान

मुंबई (एजेंसी)। कॉमेडी जगत की मशहूर कलाकार भारती सिंह दोबारा माँ बनने वाली हैं। उन्होंने यह ख़ुशख़बरी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने प्रशंसकों को दी है और मीडिया से भी इस बारे में बात की है।
भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बताया कि उन्हें करीब ढाई महीने तक पता ही नहीं चला कि वह गर्भवती हैं। उन्होंने कहा कि अपने वज़न के कारण उन्हें इस बात का ज़रा भी एहसास नहीं हुआ। वह रोज़ की तरह शूटिंग कर रही थीं, खा-पी रही थीं, घर के काम कर रही थीं और यहाँ तक कि एक रियलिटी शो के मंच पर परफॉर्म भी कर रही थीं। उन्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उनके भीतर एक नया जीवन पल रहा है।
भारती ने बताया, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो ढाई महीने तक मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ। मोटे लोगों को पता नहीं चलता। मैं खा रही थी, शूटिंग कर रही थी, दौड़ रही थी, एक डांस शो के मंच पर नाच रही थी। फिर मैंने सोचा कि चलो एक बार चेक कर ही लेते हैं। जब मैंने चेक किया, तो मैंने टेस्ट किट नीचे रख दी और बाहर आ गई क्योंकि मुझे कोई उम्मीद ही नहीं थी। फिर जब मैं वापस आई और देखा कि किट पर दो लाइनें हैं, तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया। यह हमारे लिए एक सरप्राइज था। हमने यह नहीं सोचा था कि यह बच्चा पैदा करने का सही समय है।”