भोपाल रेल मंडल : 1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया शेड्यूल, यात्रा से पहले समय जरूर जाँचें

भोपाल (एजेंसी)। नए साल 2026 के आगमन के साथ ही मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए सफर की समय-सारणी बदलने जा रही है। भोपाल रेल मंडल ने परिचालन संबंधी सुधारों के तहत 26 प्रमुख ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है। यह नया टाइमटेबल 1 जनवरी से प्रभावी हो जाएगा, जिसका असर भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों पर पड़ेगा।
क्यों हुआ यह बदलाव?
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह संशोधन न केवल परिचालन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है, बल्कि कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें ‘स्पीड अप’ भी किया गया है। इससे यात्रियों के यात्रा समय में बचत होगी। भोपाल-इंदौर इंटरसिटी और रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियों के समय में 5 से 15 मिनट तक का अंतर आया है।
प्रमुख ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल
बदलाव के तहत कुछ ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय को पहले या बाद में किया गया है। मुख्य बदलाव नीचे दिए गए हैं:
प्रस्थान समय (Departure) में बदलाव:
भोपाल-रीवा एक्सप्रेस: अब रात 11:05 के बजाय 11:00 बजे चलेगी।
भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर: शाम 5:00 की जगह अब 5:10 बजे रवाना होगी।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस: अब अपने पुराने समय से पहले यानी 4:40 बजे छूटेगी।
रानी कमलापति-रीवा: रात 10:00 के स्थान पर अब 9:55 बजे प्रस्थान करेगी।
आगमन समय (Arrival) में बदलाव:
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस: शाम 5:18 की जगह अब 5:00 बजे स्टेशन पहुंचेगी।
कटनी/कोटा/ग्वालियर-बीना पैसेंजर: इन ट्रेनों के समय में 5 से 55 मिनट तक का अंतर किया गया है।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपडेटेड समय की जानकारी अवश्य लें।
139 (रेल मदद) पर कॉल करके जानकारी लें।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर शेड्यूल चेक करें।
इटारसी, बीना और रूठियाई जैसे प्रमुख जंक्शनों पर भी लंबी दूरी की ट्रेनों (जैसे पटना-बेंगलुरु और कन्याकुमारी एक्सप्रेस) के समय में बदलाव लागू रहेगा।
















