अजीब मांग : सगाई टूटी तो लड़की ने मंगेतर से मांगी ‘गले लगाने की फीस’

चीन (एजेंसी)। जब कोई तयशुदा शादी टूटती है, तो दोनों पक्षों को दुख होता है। लेकिन चीन के हेनान प्रांत से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी सगाई टूटने के बाद अपने पूर्व मंगेतर से ‘गले लगाने की फीस’ (Hugging Fee) के तौर पर मोटी रकम की मांग की है।
महिला का तर्क है कि अब जब शादी रद्द हो गई है, तो सगाई के दौरान उसने लड़के को जो गले लगाया था, उसका उसे मुआवजा मिलना चाहिए। इसके लिए उसने करीब 4,200 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.5 लाख भारतीय रुपये) की मांग रखी है।
मामला क्या है?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, सगाई के समय महिला को दूल्हे के परिवार से चीन की परंपरा के अनुसार लगभग 28,000 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹23 लाख) के ‘सगाई उपहार’ (Betrothal Gift/Bride Price) मिले थे। शादी रद्द होने पर, वह उपहार की बड़ी राशि वापस करने को तैयार हो गई, लेकिन उसने ‘हगिंग फीस’ के नाम पर 4,200 डॉलर (30,000 युआन) अपने पास रखने से मना कर दिया।
हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान में रहने वाले इस जोड़े की मुलाकात पिछले साल एक मैचमेकर के जरिए हुई थी। जनवरी में उनकी सगाई हुई थी और उन्होंने नवंबर में शादी करने की योजना बनाई थी, जिसके लिए होटल भी बुक हो चुका था।
ईमानदारी बनी रिश्ते टूटने की वजह
कुछ समय की बातचीत के बाद, लड़की ने यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि लड़का बहुत ज्यादा ईमानदार है और उसकी आमदनी भी बहुत कम है। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, ‘वान’ उपनाम के मैचमेकर ने बताया, “महिला को लगा कि आदमी बहुत सीधा-सादा है और उसकी आय भी बहुत कम है।”
वान ने आगे बताया, “सगाई के उपहारों के बारे में, उसने कहा कि वह बड़ी रकम वापस करने को तैयार है, लेकिन 30,000 युआन (करीब 4200 डॉलर) ‘गिंग फीस’ के तौर पर रखेगी। मैंने पिछले दस सालों में एक हजार से ज़्यादा जोड़े मिलवाए हैं, लेकिन इसका परिवार सबसे ज्यादा नखरेबाज है।”
फोटोग्राफी के दौरान गले मिलने का चार्ज
मैचमेकर ने खुलासा किया कि जिस ‘गले लगाने’ की फीस की वह मांग कर रही है, वह केवल इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने शादी से पहले का फोटोशूट (Pre-Wedding Photoshoot) करवाया था और फोटोग्राफर के कहने पर वे गले मिले थे।
चीन में ‘सगाई उपहार’ की परंपरा
यह गौरतलब है कि चीन में ‘सगाई उपहार’ (Bride Price) या दहेज की परंपरा काफी व्यापक है। इन उपहारों की कीमत 1,00,000 से 5,00,000 युआन (करीब 70,000 अमेरिकी डॉलर तक) हो सकती है। यह एक पुरानी सांस्कृतिक प्रथा है, जो अक्सर दूल्हे के परिवार पर भारी आर्थिक दबाव डालती है। लिंग अनुपात में असंतुलन के कारण, ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के लिए दुल्हन ढूंढना कठिन होता है, जिसके चलते उन्हें अक्सर बड़ी राशि देनी पड़ती है।
पिछले साल भी, हुनान प्रांत में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां शादी टूटने पर एक व्यक्ति को 2,30,000 युआन (करीब 32,000 अमेरिकी डॉलर) का सगाई उपहार वापस लेने के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा था।