बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार का विकास, बिना भेदभाव मिल रहीं योजनाएँ : सीएम योगी

दरभंगा (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाएँ उपलब्ध करा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, और अगर रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, तो माँ जानकी भी मिथिला की धरती पर विराजमान होंगी। उन्होंने बताया कि माँ जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सीतामढ़ी में यह डबल इंजन की सरकार ही करवा रही है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने का यही लाभ होता है: आपकी आस्था का भी सम्मान होता है और साथ ही विकास भी होता है।
दरभंगा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के समर्थन में बोलते हुए, सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी चर्चा की।
राजद पर साधा निशाना
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उस दौर में गरीबों का राशन तक हड़प लिया जाता था, और अगर गरीब बीमार हो जाए तो मरने के अलावा कोई सहारा नहीं बचता था। इसके विपरीत, आज लोगों को स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं।
‘इंडी गठबंधन’ पर तीखा वार
योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के तीन बंदरों— बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो— का उदाहरण दिया और कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ में भी तीन बंदर हैं, लेकिन वे इससे अलग हैं। उन्होंने गठबंधन के नेताओं को नाम दिए: एक का नाम पप्पू, दूसरे का टप्पू, और तीसरे का अप्पू है।
पप्पू: सच बोल नहीं सकता। टप्पू: सच देख नहीं सकता। अप्पू: सच सुन नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि इन लोगों को एनडीए सरकार के अच्छे काम दिखाई नहीं देते। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहाँ जाते हैं, वहीं भारत का अपमान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के ये ‘तीन बंदर’ माफियाओं को बहला-फुसलाकर अपना चेला बना रहे हैं और बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
सुशासन और अपराध पर तुलना
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही लोग हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने से भी नहीं चूकते। उन्होंने वर्तमान बिहार की स्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यहाँ न कोई दंगा है, न कोई नरसंहार। “आज मिथिला भी चंगा है।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया और एनडीए के साथ उनका अंतर बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए विकास और सुशासन की बात करती है, जबकि दूसरे दल अपहरण को एक उद्योग और माफियाओं को अपना शागिर्द बनाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इसीलिए वे ऐसे लोगों की छाती पर बुलडोजर चलाते हैं। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आज न कोई माफिया है, न कोई दंगाई है, वहाँ “सब चंगा है।”















