बिज़नेस

शेयर बाजार में 4 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लगने की संभावना

मुंबई (एजेंसी)। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में 4 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लगने की संभावना है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। साथ ही अमेरिकी फेड पॉलिसी (US Fed Policy) के कारण अमेरिकी बाजार का व्यापार प्रभावित हुआ। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 जुलाई के ट्रेड डेटा के आने से पहले 0.93 प्रतिशत गिर गया। उधर जापान का निक्केई 225 0.11 प्रतिशत गिर गया, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.79 प्रतिशत गिर गया।

चीनी व्यापार डेटा के आने से पहले चीन के बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई।  सीएसआई 300 (CSI300) में 0.61 प्रतिशत की गिरावट आई।

सुबह 08:22 के करीब, Gift Nifty 19,630 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

घरेलू बाजार की बात करें तो, वैश्विक संकेत, स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई, बढ़ता डॉलर सूचकांक और साप्ताहिक F&O  समाप्ति बाजारों की दिशा तय करेंगे।

इन Stocks पर रहेगी आज नजर

Tata Consultancy Services

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने जेएलआर की डिजिटल यूनिट के साथ साझेदारी की है, जिसका मूल्य अगले पांच वर्षों में 800 मिलियन पाउंड होगा। इस डील के जरिए जेएलआर को भविष्य के लिए तकनीक बनाने में मदद मिलेगी।

Reliance Industries

रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने आलिया भट्ट चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) की 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, सहायक कंपनी को कतर होल्डिंग एलएलसी (QIA) से 8,278 करोड़ रुपये की सदस्यता राशि प्राप्त हुई और QIA को 68 मिलियन इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह Haldiram में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 100.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,880.52 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.15 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,611.05 अंक पर बंद हुआ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button