छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 18 खूंखार नक्सली मारे गए

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में 3 दिसंबर 2025 को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कचीलवार-पोटेनार इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया, जिन पर सामूहिक रूप से ₹1 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था।
इनामी नक्सलियों का सफाया
नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी के आधार पर, DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CoBRA (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) की एक संयुक्त टीम 3 दिसंबर 2025 को सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी।
सर्च ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 महिला नक्सलियों सहित कुल 18 माओवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), PPCM (प्लैटून पार्टी कमेटी मेंबर) और PM (प्लैटून मेंबर) जैसे बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। जवानों ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
मुख्य रूप से मारे गए नक्सली और उनके इनाम
मुठभेड़ में मारे गए प्रमुख नक्सलियों और उनके इनाम का विवरण निम्नलिखित है:
DVCM वेल्ला मोड़ियम, PLGA कंपनी नंबर 02 का इंचार्ज: ₹10 लाख का इनाम।
इसके खिलाफ बीजापुर के विभिन्न थानों में 44 आपराधिक मामले दर्ज थे। यह कई बड़ी वारदातों में शामिल था, जिनमें शामिल हैं:
वर्ष 2013 – झीरम घाटी हमला
वर्ष 2019 – केशकुतुल पुलिस पार्टी पर हमला
वर्ष 2020 – मिनपा, जिला सुकमा कैंप अटैक
वर्ष 2021 – टेकलगुड़ियम मुठभेड़
वर्ष 2024 – धरमाराम कैंप अटैक
CyPC रैनु ओयाम, कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
DVCM सन्नू अवलम, कंपनी नंबर 07: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM नन्दा मीडियम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM लालू ऊर्फ सीताराम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM राजू पूनेम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM कामेश कवासी, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM लक्ष्मी ताती, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM बंडी माड़वी, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM सुखी लेकाम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PPCM सोमड़ी कुंजाम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PM चन्दु कुरसम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PM मासे ऊर्फ शांति, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PM रीना मरकाम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PM सोनी माड़वी, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
PM संगीता पदम, PLGA कंपनी नंबर 02: ₹8 लाख का इनाम।
दो अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:
1 – LMG (लाइट मशीन गन)
4 – AK 47 राइफलें
4 – 7.62 SLR (सेल्फ-लोडिंग राइफलें)
1 – 5.56 INSAS (इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम)
2 – .303 रायफलें
4 – सिंगल शॉट राइफलें
2 – BGL लॉन्चर (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर)
1 – माज़ल लोडिंग राइफल
इसके अतिरिक्त, रेडियो, स्कैनर, मल्टीमीटर, हैंड ग्रेनेड, सेफ्टी फ़्यूज़, माओवादी साहित्य, पाउच, वर्दी, मेडिकल सामग्री और अन्य सामान भी मौके से जब्त किया गया है।
तीन DRG जवान शहीद
इस हिंसक मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 3 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं।
प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर
आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर
जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर
इनके अलावा, 2 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
















