छत्तीसगढ़

भाजपा जिला भिलाई व दुर्ग द्वारा 22 मार्च को मनाया जाएगा ‘बिहार के तिहार’

भिलाई। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भाजपा जिला भिलाई एवं जिला दुर्ग द्वारा बिहार के स्थापना दिवस को ‘बिहार के तिहार’ के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। यह कार्यक्रम 22 मार्च को चौहान एम्पीरियम, बाईपास रोड, नेहरू नगर, भिलाई में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी जिला भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, जिला दुर्ग भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक और नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है, जिसमें भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार राज्य का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर गोरखपुर, बलिया, यूपी-बिहार और भोजपुरी भाषी समाज के प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा करेंगे।

प्रमुख अतिथि रहेंगे मौजूद

इस विशेष अवसर पर पूर्व सांसद सरोज पांडेय, विधायक ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, गजेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भूपेन्द्र सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, संदीप शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, दुर्ग महापौर अल्का बाघमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

बिहार समाज के लोगों को आमंत्रण

इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों और भोजपुरी भाषी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। बिहार के लोग रोजगार और व्यवसाय के लिए पूरे देश में बसे हुए हैं, जिनकी आबादी करीब 15 प्रतिशत यानी दो करोड़ के आसपास है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की सोच है कि देश में जहां भी बिहारवासी रह रहे हैं, वे अपने क्षेत्र में जाकर मतदान करें और भाजपा को समर्थन दें।

बिहार के समाज प्रमुखों का होगा सम्मान

इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई में निवासरत बिहार के प्रमुख समाजों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें क्षत्रिय समाज, नाई समाज, विश्वकर्मा समाज, यादव समाज, साव समाज, कुशवाहा समाज, मैथिल ब्राह्मण समाज, सुपरिणय ब्राह्मण समाज, भोजपूरी परिषद, मेहतो समाज, स्वर्णकार समाज, कायस्थ समाज, निषाद समाज, चौरसिया समाज, रजक समाज, यदुवंशी समाज, अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज, गहोई वैश्य समाज सहित अन्य समाजों को शामिल किया गया है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, प्रेमलाल साहू, चन्ना केशवल्लू, लल्लन मिश्रा, शंकरलाल देवांगन, अनूप तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, मदन सेन, बृजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, गाबू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह आयोजन भाजपा के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान को गति देगा और बिहार व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button