छत्तीसगढ़
सीएम साय ने भुइंयापानी में भगवान शिव और हनुमान की पूजा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम इन दिनों रायगढ़ दौरे पर हैं, यहां शुक्रवार को वे भुइंयापानी हेलीपैड पहुंचे। सीएम का कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत और स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के ग्राम भुइंयापानी में भगवान शिव और बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचे। इन देवताओं की मूर्तियों को गुरुबाबा स्वर्गीय धनपती पंडा द्वारा स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।