छत्तीसगढ़
ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप

जगदलपुर। बस्तर केके रेल लाइन पर लैंडस्लाइड हुआ है। लैंडस्लाइड की वजह से बड़ा पत्थर मालगाड़ी के इंजन पर गिरा गया, जिसके चलते इंजन डीरेल हो गया। यह हादसा बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच सुबह करीब 6 बजे हुआ है।
इस घटना की वजह से केके रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) के आने के बाद ही ट्रैक क्लीयर हो पाएगा। वहीं इस लाइन से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ट्रेक को बहाल करने टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है।