छत्तीसगढ़

स्टालिन ने सनातन को गाली दी, राहुल मौन क्यों हैं : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में हिंदू और सनातन के खिलाफ बड़ा स्कैम चल रहा है। इसे आपको पहचानना पड़ेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं।

बृजमोहन ने बताया कि अभी हाल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म हिंदू डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसा है, जिसे देश से खत्म करना होगा। इस पर देश के सबसे बड़े विपक्षी पार्टी का जवाब सुनेंगे तो हिल जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे कहते है कि स्टालिन ने सही कहा है। सनातन धर्म इस देश के लिए बीमारी की तरह है।

बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और उससे मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र में अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाया है। इसमें पूछा है कि क्या राम मंदिर निर्माण से लोगों को सुरक्षा मिल जाएगी। मंदिर का विरोध करना ही है तो अपने पिता की तरह क्यों नहीं करते। जो घूम-घूमकर भगवान राम को दुष्ट कहते हैं और ब्राम्हणों को विदेशी कहते हैं। वहीं राजनांदगांव की महापौर हजारों लोगों को शपथ दिलाते हुए, वीडियो वायरल होता है कि हम हिंदू देवी देवाताओं की पूजा जीवन में कभी नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़ की स्थिति तो आप देख ही रहे हैं।

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस से सवाल किए जाते हैं तो जवाब आता है कि सभी को अपनी राय रखने का हक है। तो क्या हिंदू और सनातन धर्म को गाली देने का हक है।

बृजमोहन ने पूछा कि राहुल गांधी को अपने मित्र स्टालिन के बयान पर क्यों मौन साधकर बैठे हैं। राम वन गमन पथ की बात करने वाले भूपेश बघेल के संरक्षण में पूरे प्रदेश में धर्मांतरण चल रहा है। वे क्यों मौन साधकर बैठे हैं, क्या ये सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है। क्या विदेश में बैठे फंडिंग करने वाले लोगों के इशारे पर हो रहा है। जनता इसका जवाब आने वाले समय पर देगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button