छत्तीसगढ़

ढौर स्कूल में हुआ शिक्षक विद्यार्थी का मिलन समारोह

दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढौर की प्रांगण में पूर्व शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। पूर्व शिक्षकों व विद्यार्थियों की ओर से अपने स्कूली पलो को याद करके उनके आंखें नम हो गई। पूर्व शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान श्रीफल साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। साथ ही वर्तमान में पदस्थ ग्राम के सभी स्कूलों के शिक्षकों का सम्मान श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। पूर्व व्याख्याता दर्शना मदने ने कहा कि शिक्षक शिक्षार्थी एक दूसरे की पूरक हैं, शिक्षक शिक्षार्थी के बिना व शिक्षार्थी शिक्षक के बिना अधूरा है।

पूर्व प्राचार्य एमएल पटेल ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन शासकीय स्कूल में एक नई परंपरा को जन्म देने की शुरुआत है। सभी गुरु जनों ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए अपने-अपने विचार रखें, सभा के प्राचार्य वत्सा जॉन ने भी पूर्व शिक्षार्थी को आशीर्वाद वचन दिए। इस अवसर पर पूर्व स्कूल में अपनी सेवा दिए शिक्षकगणों हीरालाल साहू, रूबी जॉनसन, संतोष जांगड़े, अश्वनी चंद्राकर, प्रकाश वर्मा, नीरजा बंछोर, रामकुमार ठाकुर, ओमप्रकाश वर्मा व स्थान की प्रधान अध्यापक तरुण भीमगढ़े, अश्वनी देवांगन, अनिल धारवानी, संकुल समन्वयक ओम कुमार खुटयारे, शिक्षक शैलेंद्र साहू, करुमा वर्मा, गीता चंद्रा,पूर्व छात्रगण लीला साहू, दकेश्वर साहू, ओमप्रकाश देवांगन, प्रदीप, कामदेव साहू, नीरू दास, लिखेश्वर देवांगन और रिबू साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूबी साहू और मोहन विश्वकर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सुधीर वर्मा द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button