मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया महाकाल लोक में वॉटर स्क्रीन शो और फाउंटेन शो का अनावरण

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के शुभ अवसर पर उज्जैन स्थित महाकाल लोक परिसर के रुद्र सागर में वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन (जल पर्दा प्रदर्शन) और फ़ाउंटेन शो का उद्घाटन किया।
आकर्षण का केंद्र: लेज़र और साउंड शो
यह शो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग ₹18.07 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है।
लगभग 25 मिनट के इस लेज़र और साउंड शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी और अवंतिका नगरी (उज्जैन) के गौरवशाली इतिहास तथा कीर्ति गाथा को दर्शाया गया है। यह शो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय अनुभव है।
‘श्री अन्न’ लड्डू प्रसादम और महाकालेश्वर बैंड का आरंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्री अन्न’ (मिलेट) से बने लड्डू प्रसादम का भी उद्घाटन किया।
साथ ही, श्री महाकालेश्वर बैंड का शुभारंभ किया गया, जिसने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति भी दी।
इस कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल लोक परिसर में दीप प्रज्वलित कर दीपदान भी किया।
उज्जैन के गौरवशाली इतिहास का दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से देश तीव्र गति से विकास कर रहा है।
उन्होंने उज्जैन, जिसे अवंतिका नगरी भी कहा जाता है, को राष्ट्र में एक विशेष और गौरवमयी इतिहास वाला स्थान बताया।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रुद्र सागर में स्थापित यह लाइट एंड साउंड शो उज्जैन आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को इस नगरी की गौरव गाथा से परिचित कराएगा और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेगा।
डॉ. यादव ने महाकाल बैंड की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि आगामी महाकाल सवारी और अन्य पर्वों पर बैंड की प्रस्तुति नियोजित रूप से आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
















