मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्योपुर में की कई विकास कार्यों की घोषणा, लाड़ली बहनों की राशि बढ़ी

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर में एक भव्य कार्यक्रम में यह घोषणा की कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण और उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाईदूज और दीपावली के मौके पर लाड़ली बहनों को योजना की राशि में बढ़ोतरी का उपहार मिलेगा। अब से बहनों को हर महीने 1500 रुपए की राशि मिलेगी, जो पहले से अधिक होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरित किए और श्योपुर जिले के पर्यटन पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
डॉ. यादव ने श्योपुर में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में भाग लिया, जहाँ उन्होंने एक करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 29वीं किस्त के रूप में 1541 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की।
श्योपुर बनेगा कृषि उत्पादन में अग्रणी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि अंतर्राज्यीय पार्वती-काली-सिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना का लाभ श्योपुर क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निकट भविष्य में यह क्षेत्र कृषि उत्पादन के मामले में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ देगा। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के लिए गेहूँ पर 2600 रुपए प्रति क्विंटल और बोनस राशि की व्यवस्था की गई है, साथ ही भावांतर जैसी योजनाएँ भी किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए लागू की गई हैं। श्योपुर के मेला ग्राउंड पर आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 532 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मेडिकल कॉलेज और ब्रॉड गेज रेल लाइन बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ज़ोर दिया कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान, युवा और गरीब वर्ग का कल्याण है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है। श्योपुर क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज की एक बड़ी सौगात मिली है। डॉ. यादव ने बताया कि वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के गठन के बाद वर्ष 2002-03 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि वर्तमान में इनकी संख्या 32 हो गई है। यह प्रदेश सरकार के विशेष कार्य करने के तरीके का परिणाम है; पिछले एक वर्ष में 8 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं। अब श्योपुर के युवा यहीं चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे, और श्योपुर में रोज़गार बढ़ाने वाले सभी कार्य किए जाएँगे। ब्रॉड गेज रेल लाइन की स्वीकृति से भी इस क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
कूनो में चीतों से मिला पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना की, जिन्होंने अफ्रीका से चीते लाकर श्योपुर के कूनो अभयारण्य में बसाए, जहाँ 60-70 साल पहले चीते लुप्त हो गए थे। चीतों की इस पुनर्स्थापना ने श्योपुर में पर्यटन को बढ़ावा दिया है, जिससे स्थानीय निवासियों के जीवन में रोज़गार के माध्यम से आर्थिक समृद्धि आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यटन के ज़रिए युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का अभियान सफल हो रहा है, जिसका प्रमाण हाल ही में भोपाल में हुए ट्रैवल मार्ट से प्राप्त महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव हैं।
किसानों के लिए वरदान बनेगी नदी जोड़ो परियोजना
डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती-काली सिंध चंबल अंतर्राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना से श्योपुर और आसपास के जिलों सहित प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा। उन्होंने किसानों से भावनात्मक आग्रह किया कि वे अपनी ज़मीन किसी भी हाल में न बेचें, क्योंकि आने वाले समय में उनकी ज़मीन की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी। अब किसानों की समृद्धि का नया दौर शुरू हो रहा है।
लघु और मध्यम उद्योगों पर भी ज़ोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमएसएमई (MSME) सेक्टर में हो रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्योपुर क्षेत्र में दाल मिल और चावल मिल शुरू करने की पहल की गई है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने श्योपुर नगर के सौंदर्यीकरण और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने जैसे कई कार्यों को भी मंजूरी दी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से विकास के इन प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आग्रह किया।
श्योपुर के लिए घोषित प्रमुख सौगातें
मुख्यमंत्री ने श्योपुर के लिए निम्नलिखित विकास कार्यों की घोषणा की:
ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण।
ढोढर में सांदीपनि विद्यालय का निर्माण।
सलापुरा से मातासूला तक रोड का निर्माण।
ढोढर के हायर सेकेंडरी विद्यालय में गणित और विज्ञान की कक्षाएं शुरू होंगी।
सीप और कदवाल नदी के घाटों का सौंदर्यीकरण, जिनमें गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट और जाति घाट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का श्योपुर में शानदार स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का श्योपुर में अभूतपूर्व और शानदार स्वागत किया गया। समाज के सभी वर्गों के लोग मुख्य मार्गों पर मौजूद थे। उन्होंने पुष्पगुच्छ, मालाएँ भेंट कीं और पुष्प वर्षा करके मुख्यमंत्री का स्वागत किया। नागरिकों ने श्योपुर के विकास के लिए उठाए गए कदमों के लिए डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस स्वागत पर कहा कि श्योपुर में मेडिकल कॉलेज समेत जो भी कार्य शुरू हुए हैं, उसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों को भी जाता है। उन्होंने दोहराया कि मध्यप्रदेश सरकार श्योपुर के विकास में कभी पीछे नहीं हटेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की जनता के उत्थान के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने 532 करोड़ रुपए की लागत की सड़कों, सामुदायिक भवनों, स्कूलों और कॉलेजों से संबंधित कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डॉ. यादव श्योपुर के विकास के लिए आगे भी ऐसे ही कदम उठाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला, सांसद श्री शिव मंगल सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक और लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।