मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पाटीदार समाज के प्रांतीय कार्यालय की आधारशिला रखी

उज्जैन (भोपाल)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन (अवंतिका) में पाटीदार समाज संगठन के प्रांतीय कार्यालय का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में पाटीदार समाज के योगदान की सराहना की।
सरदार पटेल: एकता के सूत्रधार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक भारत की एकता और अखंडता सरदार पटेल की अटूट इच्छाशक्ति और साहस का परिणाम है। उन्होंने स्मरण कराया कि आजादी के समय देश 562 रियासतों में विभाजित था, जिन्हें एक सूत्र में पिरोना एक ऐतिहासिक चुनौती थी। सरदार पटेल ने अपने राजनीतिक कौशल से संगठित भारत का सपना साकार किया।
डॉ. यादव ने आगे कहा:
“यह भूमिपूजन केवल एक भवन का निर्माण नहीं है, बल्कि यह पाटीदार समाज की एकजुटता, सेवा भावना और उज्जवल भविष्य के संकल्प की नींव है।”
समाज की प्रगति और गौरव
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के केवड़िया में स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व सरदार पटेल के गौरव से परिचित है। उन्होंने पाटीदार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज खेती, उद्योग, शिक्षा और राजनीति जैसे हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।
नया केंद्र: राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने बताया कि इस नए कार्यालय के माध्यम से भविष्य में रोजगार सृजन के कार्य भी किए जाएंगे।
गरिमामयी उपस्थिति: कार्यक्रम में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत जी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
जनभागीदारी: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के नागरिक और दानदाता उपस्थित हुए, जिनका आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया और पाटीदार समाज को इस नई उपलब्धि के लिए बधाई दी।
















