मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाक़ात कर भेंट की वैदिक घड़ी

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री सिंधिया को वैदिक घड़ी भेंट की। दोनों नेताओं ने मध्यप्रदेश में चल रही जन-कल्याणकारी योजनाओं और जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
विकसित भारत और मध्यप्रदेश के लिए सार्थक संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए राज्य की नीतियों पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि उनकी सरकार विकास योजनाओं को आम जनता तक जल्दी और प्रभावी तरीके से पहुँचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
















