मुख्यमंत्री डॉ. यादव का युवाओं को संदेश : “नौकरी पाने वाले नहीं, देने वाले बनें”

भोपाल/इइंदौर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित ‘लिट चौक’ टॉक-शो के दौरान युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। “मोहन का धर्म: राजधर्म” विषय पर आधारित इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय के सवालों का जवाब देते हुए समाज, राजनीति, विकास और संस्कारों पर अपने विचार साझा किए।
संयुक्त परिवार: संस्कृति की आधारशिला
पारिवारिक मूल्यों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त परिवार भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने इसे एक ऐसे ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ की तरह बताया जहाँ बड़ों का अनुभव और छोटों का उत्साह मिलकर एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने अपने निजी जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे प्रकृति में पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और हम उन्हें कार्बन डाइऑक्साइड, ठीक वैसे ही संयुक्त परिवार में हर सदस्य एक-दूसरे का पूरक होता है।
युवाओं के लिए नया लक्ष्य: उद्यमिता और राजनीति
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को ‘जॉब सीकर’ के बजाय ‘जॉब क्रिएटर’ बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा:
औद्योगिक विकास: सरकार की नीतियां इस तरह तैयार की गई हैं कि युवा स्वरोजगार और उद्योगों की स्थापना कर सकें।
राजनीति में भागीदारी: डॉ. यादव ने चिंता व्यक्त की कि आज का युवा डॉक्टर-इंजीनियर तो बनना चाहता है, लेकिन राजनीति से दूर रहता है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने और देश सेवा के लिए युवाओं को राजनीति में आना ही होगा।
भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीख
मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को सिखाया कि:
निर्भयता: कालिया नाग के दमन की तरह हर कार्य निडरता और आनंद के साथ करें।
मैत्री: कृष्ण और सुदामा जैसी निस्वार्थ मित्रता का भाव जीवन भर बनाए रखें।
फिल्म निर्माण और आर्थिक प्रगति
प्रदेश की ‘सिनेमा नीति’ पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को फिल्म निर्माण का हब बनाया जा रहा है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए आसान अनुमतियां और सुरक्षा दी जा रही है।
वहीं, देश की आर्थिक प्रगति पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जो हर नागरिक के लिए गौरव का विषय है।
विशेष क्षण: कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने “यह देश है वीर जवानों का…” गीत गाकर युवाओं में देशभक्ति का जोश भर दिया।
















