मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कड़े निर्देश : रायसेन एसपी पुलिस मुख्यालय अटैच

भोपाल (एजेंसी)। 25 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
आपराधिक घटनाओं पर चिंता और सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को त्वरित और कठोर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए साफ कहा कि किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
रायसेन की घटना पर कार्रवाई न होने से नाराजगी
रायसेन जिले में हुई एक आपराधिक घटना के संबंध में गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अप्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने मंडीदीप में हुए चक्का जाम के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर भी नाराजगी व्यक्त की।
परिणामस्वरूप, मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक (SP) रायसेन को पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच करने और मिसरोद थाना प्रभारी को उनके पद से हटाने का तत्काल निर्देश दिया।
संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित कड़े निर्देश दिए:
पुलिस सड़कों पर उतरे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
किसी भी अपराधी को छोड़ा न जाए; उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) और रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए।
अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण करें और लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाना, एडीजी इंटेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
















