मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिजली बकायादारों के लिए शुरू की बड़ी योजना, सरचार्ज होगा माफ

भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की सरकार ने बिजली के बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत, बिल का बकाया रखने वाले ग्राहकों के बिजली बिलों पर लगने वाला अधिभार (सरचार्ज) पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम राज्य की समूची बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायक होगा।
90 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि ‘समाधान योजना’ से प्रदेश के 90 लाख से भी ज्यादा बिजली ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना उन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करेगी जो किन्हीं कारणों से समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं।
100% तक सरचार्ज माफ़ी का प्रावधान
सीएम ने घोषणा की कि समाधान योजना के अंतर्गत घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के वे उपभोक्ता 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ़ी के लिए पात्र होंगे, जिनके बिजली बिल तीन महीने या उससे अधिक समय से बकाया हैं।
₹3,000 करोड़ से अधिक का अधिभार माफ
मोहन यादव ने यह महत्वपूर्ण जानकारी भी दी कि समाधान योजना 2025-26 के तहत राज्य सरकार लगभग 90 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर ₹3,000 करोड़ रुपये से अधिक का सरचार्ज माफ कर रही है। जिन उपभोक्ताओं के बिल तीन महीने या उससे ज्यादा समय से बकाया हैं, उनके लिए पूरा 100% सरचार्ज माफ रहेगा। मुख्यमंत्री ने साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
दो चरणों में लागू होगी योजना
यह राहत योजना दो अलग-अलग चरणों में क्रियान्वित की जाएगी:
पहला चरण: यह 3 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में, उपभोक्ताओं को उनके बकाया सरचार्ज में 60 से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
दूसरा चरण: यह 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस चरण के दौरान, सरचार्ज में 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।
‘सबको उजाला, सबकी तरक्की’ का लक्ष्य
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश “सबको उजाला, सबकी तरक्की” की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि ‘समाधान योजना 2025-26’ के शुभारंभ से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और उनके बिलों का अधिभार माफ हो जाएगा। सीएम के अनुसार, यह योजना राज्य की संपूर्ण विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक मजबूती देगी।
















