ग्वारीघाट में भक्ति का संगम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री नड्डा ने की माँ नर्मदा की महाआरती

भोपाल (एजेंसी)। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संस्कारधानी जबलपुर का ग्वारीघाट आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार शाम माँ नर्मदा के तट पर आयोजित भव्य महाआरती में सहभागिता की। इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही प्रदेश में नर्मदा जयंती उत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी हो गया।
आध्यात्मिक अनुष्ठान और दीपदान
शाम 7 बजे शंखनाद और ‘ओंकार’ की गूँज के साथ महाआरती का प्रारंभ हुआ। आरती से पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने दीपदान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
संकल्प: आरती के समापन पर 15 वर्षीय तेजस्विनी दुबे ने उपस्थित जनसमूह को नर्मदा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ दिलाई।
आगामी कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने साझा किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात वे उज्जैन में माँ क्षिप्रा की पूजा करेंगे।
बधाई संदेश: डॉ. यादव ने समस्त प्रदेशवासियों को नर्मदा जयंती और आगामी गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
जनता का उत्साह: रोड-शो और स्वागत
महाआरती से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव और श्री जे.पी. नड्डा ने झंडा चौक से ग्वारीघाट तक एक भव्य रोड-शो किया। सड़क के दोनों ओर खड़े नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
इस गरिमामयी अवसर पर केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ और विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं डॉ. अभिलाष पांडे सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















