सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति निर्वाचित, पीएम मोदी ने मिलकर दी बधाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जीत के बाद बधाई दी। मंगलवार को हुई इस मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, “थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से मिलकर उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी।” इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।
पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने की प्रशंसा
प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर थिरु सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई। उनका जीवन समाज सेवा और गरीबों-वंचितों के सशक्तीकरण के लिए समर्पित रहा है। मुझे यकीन है कि वे एक बेहतरीन उपराष्ट्रपति साबित होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ‘एक्स’ पर राधाकृष्णन से मुलाकात की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, “नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति थिरु सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी।”
राधाकृष्णन को मिली शानदार जीत
राजनाथ सिंह ने राधाकृष्णन के सार्वजनिक जीवन की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि राधाकृष्णन ने अपने जीवन में विनम्रता, ईमानदारी और सेवा के प्रति गहरी लगन दिखाई है। उनका विशाल अनुभव और संवैधानिक मामलों की गहरी समझ उनके नए पद को और भी गरिमापूर्ण बनाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में राज्यसभा नई ऊंचाइयों को छुएगी और संसदीय परंपराएं मजबूत होंगी।
बता दें कि एनडीए समर्थित उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट मिले और वह देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 788 मतदाताओं में से 768 सांसदों ने मतदान किया, जबकि 13 सांसद अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।