दिल्ली में विस्फोट, पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी : हाई-लेवल मीटिंग और सीमा पर चौकसी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में अचानक गहमागहमी बढ़ गई है। इस घटनाक्रम को देखते हुए इस्लामाबाद में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक आपात बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी देर रात में ही डीजी आईएसआई और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ एक हाई-लेवल बैठक की थी। वहीं, राजस्थान से सटी सीमा के पास पाकिस्तानी वायुसेना ने अपनी निगरानी को और अधिक बढ़ा दिया है।
पाकिस्तान का विवादास्पद दावा: ‘फ़ॉल्स फ़्लैग ऑपरेशन’
जहाँ एक ओर पूरी दुनिया ने दिल्ली में हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है, वहीं पाकिस्तान ने एक विवादास्पद रुख अपनाते हुए इस हमले के लिए भारत पर ही आरोप लगा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर इस घटना को “फ़ॉल्स फ़्लैग ऑपरेशन” बताया जा रहा है। पाकिस्तानी यूज़र्स का तर्क है कि भारत ने यह हमला खुद करवाया है, ताकि इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ा जा सके।
इस बीच, अफ़गानिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स ने पाकिस्तान के इस रुख की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि “हर आतंकी हमले में दूसरों को दोष देने की अपनी आदत से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है।”
चांदनी चौक के पास हुआ था धमाका
सोमवार शाम को यह बड़ा विस्फोट दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के नज़दीक एक कार में हुआ था। इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हुए। चश्मदीदों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज़ इतनी ज़बरदस्त थी कि आसपास के इलाके में भूकंप जैसा कंपन महसूस किया गया। मौके पर तुरंत दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुँचीं और देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा।
अंतर्राष्ट्रीय जगत की प्रतिक्रिया
इस आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक स्तर पर तीव्र प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी बनाए रखने और जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने भी हमले की निंदा करते हुए अपने नागरिकों से दिल्ली के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है। फ्रांस, ईरान और मिस्र सहित कई देशों ने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
भारत की सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था हुई मज़बूत
पाकिस्तान की ओर से आई प्रतिक्रियाओं के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह हाई अलर्ट पर आ गई हैं। राजस्थान और पंजाब से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ (BSF) और वायुसेना की चौकसी को काफी बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारत की ओर से स्थिति पर करी नज़र रखी जा रही है, और किसी भी तरह के उकसावे या दुस्साहस का “सख्त जवाब” देने की पूरी तैयारी है।
















