मध्यप्रदेश

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान : दिल्ली धमाकों को बताया बिहार चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की कोशिश

भोपाल (एजेंसी)। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के करीब हुए विस्फोट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की एक संभावित कोशिश के तौर पर देखा है।

दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए सवाल उठाए।

उन्होंने लिखा, “अमित शाह जी, आप #BiharElection2025 में व्यस्त हैं और दिल्ली में लाल किले के पास बम फटा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), और दिल्ली पुलिस कमिश्नर (CP-दिल्ली) क्या कर रहे थे? क्या इन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी? क्या इन पर कोई एक्शन लिया जाएगा? या फिर इसे बिहार चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश माना जाएगा? हम देखते हैं। जिन निर्दोष लोगों की जान गई है, उनके परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। हम शासन से मांग करते हैं कि वह उनके परिवारजनों को पूर्ण न्याय दिलाए।”

भयानक विस्फोट: 9 लोगों की मौत, 20 घायल और कई वाहन खाक

सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चलती कार में भयानक विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट भीड़-भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय के दौरान हुआ, जिसके चलते आसपास खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए, और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

घायलों को तत्काल लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे, और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यह कोई आत्मघाती हमला तो नहीं था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी, “यह विस्फोट एक चलती हुई हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या गहरे घाव नहीं मिले हैं, जो कि आमतौर पर बम विस्फोट में होते हैं। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।”

कार मालिक से पूछताछ, कई हाथों से गुजर चुका था वाहन

देर शाम दिल्ली पुलिस ने कार के मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और वाहन के संबंध में पूछताछ की। सलमान ने बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेच दी थी। अधिकारियों ने बताया कि बाद में यह वाहन अंबाला में किसी को बेचा गया और अंत में इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया था। पुलिस अब इन सभी लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। विस्फोट के बाद जलती कारों से उठती आग की लपटों ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button