देश-विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की इच्छा जताई। इस कदम को अमेरिका और भारत के संबंधों को नई दिशा देने और मज़बूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर शानदार बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बेहतरीन काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।”

इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

पीएम मोदी का जन्मदिन: मध्य प्रदेश में योजनाओं की सौगात

इस साल पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में रहेंगे। बुधवार को वे धार जिले के भैंसोला गाँव का दौरा करेंगे, जहाँ वे महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य व पोषण पर आधारित एक अभियान की शुरुआत करेंगे।

इसके साथ ही, वे टेक्सटाइल उद्योग के लिए पीएम मित्र पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। इस पार्क का उद्देश्य देश को टेक्सटाइल हब बनाना और निर्यात तथा रोज़गार को बढ़ावा देना है। सरकार देशभर में ऐसे सात पीएम मित्र पार्क बना रही है।

‘5F’ दृष्टिकोण: यह पार्क ‘5F’ यानी Farm (खेत) → Fibre (फाइबर) → Factory (फैक्ट्री) → Fashion (फैशन) → Foreign (विदेश) पर आधारित होगा। इसका मतलब है कि कच्चे माल से लेकर तैयार कपड़ों तक की पूरी सप्लाई चेन एक ही जगह पर विकसित होगी।

पार्क का विस्तार: यह पार्क 2,158 एकड़ में फैला होगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2,050 करोड़ रुपये है।

कई सामाजिक योजनाओं का भी होगा शुभारंभ

अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री केवल औद्योगिक परियोजनाओं का ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’: इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है।

‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान: इस पहल के तहत महिलाओं को पौधे भेंट किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

‘आदि सेवा पर्व’: यह पर्व 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जो आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आजीविका से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और सिकल सेल स्क्रीनिंग के लिए एक करोड़वें कार्ड का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे, जिससे माताओं और बच्चों की सेहत बेहतर हो सके। इस पूरे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button