मध्यप्रदेश
देहदान दूसरों को जीवन देने का ईश्वरीय कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देहदान करके कोई भी व्यक्ति दूसरों को नया जीवन प्रदान करता है। यह एक बहुत ही पवित्र और दैवीय कार्य है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देहदान करने वाली उज्जैन की निवासी स्वर्गीय श्रीमती अनीता खंडेलवाल के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गौरतलब है कि रविवार को उज्जैन में श्रीमती अनीता खंडेलवाल का देहांत होने के बाद, उनकी पहले से व्यक्त की गई इच्छा के अनुसार, उनके शरीर को देहदान के लिए सौंपा गया। राज्य सरकार के एक संवेदनशील निर्णय के तहत, दिवंगत श्रीमती खंडेलवाल के पार्थिव शरीर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।
















