कोरियोग्राफर ने खोला राज : जब ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार पर लड़कियों ने फेंके 100 अंडे, फिर भी नहीं मानी हार

मुंबई (एजेंसी)। जाने-माने कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जहाँ उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। चिन्नी ने फिल्म ‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’ और फिल्म ‘खिलाड़ी’ के एक गाने की शूटिंग के अनुभव बताए, जिनमें अक्षय कुमार शामिल थे। चिन्नी प्रकाश का कहना है कि अक्षय कुमार का समर्पण और ऊर्जा आज भी वैसी ही है, जैसी पहले हुआ करती थी।
पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे ‘खिलाड़ी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार पर 100 अंडे फेंके गए, लेकिन उन्होंने ज़रा भी शिकायत नहीं की।
सब थके थे, लेकिन अक्षय की ऊर्जा देखने लायक थी
फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’ की शूटिंग का एक वाकया सुनाते हुए चिन्नी ने बताया कि इसकी शूटिंग आधी रात को हुई थी। शूटिंग में मौजूद सभी लोग बहुत थक चुके थे, लेकिन अक्षय कुमार पूरी ऊर्जा से भरे हुए थे। उन्हें पूरा विश्वास था कि यह गाना एक बड़ा हिट होगा, और ऐसा ही हुआ भी।
चिन्नी प्रकाश ने अक्षय कुमार की काम के प्रति लगन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपना शत-प्रतिशत देते हैं। चिन्नी के अनुसार, उन्होंने अक्षय के साथ लगभग 25 से 50 गाने किए हैं, लेकिन अक्षय ने कभी भी किसी स्टेप को बदलने के लिए नहीं कहा। चिन्नी का कहना है कि अक्षय न केवल मेहनती हैं, बल्कि उनमें कोई नखरा भी नहीं है।
इस सीन की शूटिंग में पड़े 100 अंडे, उफ्फ तक नहीं की
अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए चिन्नी बताते हैं, ‘फिल्म ‘खिलाड़ी’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान अक्षय पर 100 अंडे मारे गए थे, लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा था।’
चिन्नी ने बताया कि सीन की डिमांड के मुताबिक, लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंककर मारने थे। उन्होंने कहा कि अंडा लगने पर दर्द तो होता ही है, लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल अंडे की बदबू झेलना होता है, जो आसानी से नहीं जाती। इतना सब होने के बावजूद, अक्षय ने बिना किसी शिकायत के एकदम परफेक्ट शॉट दिया।
















