मध्यप्रदेश

व्यापार व्यवसाय के लिए हर देश भारत से जुड़ने के लिए प्रयासरत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जबलपुर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में दावोस (स्विट्जरलैंड) में आयोजित ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ की अपनी सफल यात्रा के उपरांत जबलपुर में आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की आर्थिक प्रगति, बढ़ते निवेश और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

वैश्विक मंच पर भारत और मध्य प्रदेश की धमक

मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ साझा किया कि आज दुनिया के विकसित देश व्यापारिक साझेदारी के लिए भारत की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “2014 के बाद से वैश्विक परिदृश्य बदल चुका है। दावोस में 200 से अधिक देशों की मौजूदगी के बावजूद, सबका केंद्र बिंदु भारतीय प्रतिनिधिमंडल ही था।” मध्य प्रदेश इस वैश्विक मंच पर विशेष रूप से उभरकर सामने आया है, खासकर रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) के क्षेत्र में। डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में सौर और पवन ऊर्जा के माध्यम से मात्र 2.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जो औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा आकर्षण है।

औद्योगिक नीतियां और सब्सिडी का लाभ

राज्य सरकार का मुख्य फोकस केवल कागजी नक्शों पर नहीं, बल्कि धरातल पर उपलब्धियों को सिद्ध करने पर है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमुख घोषणाएं और आंकड़े साझा किए:

एमएसएमई (MSME) को समर्थन: छोटे और मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार 60% तक की सब्सिडी दे रही है।

कैपिटल सब्सिडी: बड़े उद्योगों के लिए 30% कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है।

मेडिकल शिक्षा में क्रांति: निजी क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रेरित करने हेतु 25 एकड़ भूमि मात्र 1 रुपये की दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, नीट (NEET) के माध्यम से चयनित छात्रों के लिए ऋण सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

रोजगार में अग्रणी: लगभग 9 करोड़ की जनसंख्या होने के बावजूद, मध्य प्रदेश देश के उन शीर्ष 3 राज्यों में शामिल है जहाँ बेरोजगारी दर सबसे कम है।

क्षेत्रीय विकास और भविष्य की योजनाएं

मुख्यमंत्री ने जबलपुर (संस्कारधानी) के विकास के लिए एक बड़े दृष्टिकोण की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए एक नया मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें जबलपुर के आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे को शामिल किया जाएगा।

क्षेत्र, प्रमुख पहल

पर्यटन, हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत (किराया मात्र ₹3500)
पर्यावरण,एशिया में चीता परिवार का सफल विस्तार और संरक्षण
अर्थव्यवस्था,वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ के रूप में क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री के अनुसार, आर्थिक समृद्धि ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। सड़क, बिजली, पानी और विशाल ‘लैंड बैंक’ की उपलब्धता के साथ मध्य प्रदेश अब केवल एक राज्य नहीं, बल्कि एक वैश्विक निवेश गंतव्य (Global Investment Destination) बन चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button