छत्तीसगढ़
शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची महिला प्राचार्य

जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के एक मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां, बलौदा ब्लॉक के लेवई गांव के एक प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल हीरा पोर्ते पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप है। हद तो तब हो गई जब वे क्लास में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस प्राइमरी स्कूल में सिर्फ दो शिक्षक हैं। जिस दिन की यह घटना है, एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी प्रिंसिपल नशे में स्कूल पहुंचीं और क्लास में ही सो गईं। इसके बाद बच्चे स्कूल खत्म होने से पहले ही घर चले गए।
इस मामले पर अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है और प्रिंसिपल रोज शराब पीकर स्कूल आती हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
















