
भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम दौर : 15 महीने में तीन बड़े खिताब, BCCI ने लुटाए ₹204 करोड़
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपने असाधारण प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में धूम मचा दी है। पिछले 15 महीनों में लगातार तीन मल्टी-टीम टूर्नामेंट जीतकर टीम इंडिया ने न सिर्फ अपने प्रशंसकों का दिल जीता है, बल्कि अपनी क्षमता का भी लोहा मनवाया है। इस दौरान टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि इन सभी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम ने एकतरफा और दबदबे वाले अंदाज़ में जीत हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों पर बड़े इनामों की बारिश की है।
टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 की जीत बहुत मायने रखती थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी। यह मैच 22 अप्रैल के पहलगाम हमले और 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच पहला टकराव था, जिसने इस टूर्नामेंट पर सबकी निगाहें टिका दी थीं। इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को कुल तीन बार हराया। इस शानदार सफलता का जश्न मनाते हुए बीसीसीआई ने टीम के लिए ₹21 करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
इससे पहले, भारतीय टीम ने 9 मार्च 2025 को न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। यह भारत का इस टूर्नामेंट में तीसरा खिताब था। इस जीत के सम्मान में, बोर्ड ने 20 मार्च को खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और टूर्नामेंट से जुड़े सभी सदस्यों के लिए ₹58 करोड़ के इनाम का ऐलान किया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया अजेय रही थी और बिना कोई मैच हारे खिताब अपने नाम किया था।
इन दोनों जीत से पहले, टीम इंडिया ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल की थी। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों के करीबी अंतर से हराकर भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद यह खिताब फिर जीता था। उस समय, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए ₹125 करोड़ की रिकॉर्ड-तोड़ प्राइज़ मनी की घोषणा की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।
संक्षेप में, इन तीन बड़े टूर्नामेंटों को जीतने के उपलक्ष्य में बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया को कुल ₹204 करोड़ (₹125 करोड़ + ₹58 करोड़ + ₹21 करोड़) का इनाम दिया गया है।