मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही है लगातार वृद्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर में नवीन एमवाय अस्पताल भवन का भूमि पूजन

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय अस्पताल) परिसर में नए भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह नया अस्पताल भवन कुल 773.07 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसमें 1450 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रेरणा स्रोत: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से देश और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।

राज्य सरकार के प्रयास: मध्य प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, और सरकार नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

अस्पताल की विशिष्टता: डॉ. यादव ने एमवाय अस्पताल को प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा कि इस 1450 बिस्तरों वाले अस्पताल के बनने से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।

विभाग का सशक्तिकरण: स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिलाकर इसे और अधिक सशक्त बनाया गया है।

निशुल्क सुविधाएँ: उन्होंने बताया कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में बोनमैरो ट्रांसप्लांट और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।

गुणवत्ता निर्देश: मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को नए अस्पताल भवन के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सुविधाओं का विवरण (1450 बिस्तरों का विभाजन):

विभाग,बिस्तरों की संख्या,लागत (करोड़ रुपये)
मेडिसिन वार्ड,330,528.00
सर्जरी विभाग,330,(कुल वार्ड)
ऑर्थोपेडिक्स विभाग,180,
शिशु रोग सर्जरी,60,
शिशु रोग वार्ड,100,
न्यूरो सर्जरी,60,
नाक कान गला विभाग,30,
दंत रोग विभाग,20,
त्वचा रोग विभाग,20,
मातृ एवं शिशु वार्ड,100,
नेत्र वार्ड,80,
इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड,180,
कुल,1450,

अन्य निर्माण कार्य एवं लागत:

निर्माण कार्य,लागत (करोड़ रुपये)
550 बिस्तरीय नर्सिंग हॉस्टल,21.37
250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम,1.60
सार्वजनिक पार्किंग,31.50
“विद्युतीकरण, बाउंड्रीवॉल और सोलर पैनल”,25.53
“सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्लंबिंग एवं वाटर सप्लाई”,लगभग 10.00

धार जिले के पीएम मित्र पार्क में होगा 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश

जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक

नगरीय विकास एवं आवास और धार जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि धार जिले में पीएम मित्र पार्क की स्थापना से विकास को एक नई गति मिलेगी।

प्रोजेक्ट का आकार: करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट, 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का साक्षी बनेगा।

रोजगार के अवसर: इससे लगभग 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

उपलब्ध सुविधाएँ: पीएम मित्र पार्क में धागा, कपड़ा, कताई-बुनाई, रंगाई, डिजाइन और वस्त्र निर्माण से जुड़ी हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय शनिवार को धार में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जिले में विकास कार्य:

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में जिले ने धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने प्रगति की जानकारी दी:

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना:

वर्ष 2024-25 में 122 सड़कों के नवीनीकरण से 362 किलोमीटर मार्गों में सुधार।

वर्ष 2025-26 में 45 सड़कों के नवीनीकरण से 118 किलोमीटर मार्गों में सुधार।

जल जीवन मिशन: 3 लाख 3 हजार 690 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): 16 हजार 250 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

बैठक में समिति के सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेडा ने जिले के विकास के संबंध में उपयोगी सुझाव भी दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button