भारत-EU व्यापार समझौते पर बनी सहमति, PM मोदी बोले-वैश्विक सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के संबंधों में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। दोनों पक्ष एक व्यापक और ऐतिहासिक व्यापार समझौते की आधिकारिक घोषणा करने के लिए तैयार हैं। 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाला यह समझौता न केवल व्यापार, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
“मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स”: पीएम मोदी का बड़ा बयान
इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वैश्विक चर्चाओं का हवाला देते हुए कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भारत के इस कदम को दुनिया “मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स” के रूप में देख रही है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि: यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) ब्रिटेन और EFTA जैसे पूर्ववर्ती समझौतों के साथ मिलकर एक मजबूत व्यापारिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा।
इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) को स्थिरता और मजबूती मिलेगी।
यह संधि केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और कानून के शासन (Rule of Law) के प्रति साझा निष्ठा का प्रमाण है।
विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में आएंगे नए अवसर
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि यह पूरी बातचीत आपसी विश्वास और पारदर्शिता के माहौल में संपन्न हुई है। इस समझौते के लागू होने से भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नई गति मिलेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे। साथ ही, सर्विस सेक्टर के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार में आने वाली बाधाओं के दूर होने से दोनों अर्थव्यवस्थाओं को रणनीतिक लाभ होगा।
यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ के बीच न केवल व्यापारिक दूरियां कम करेगा, बल्कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एक ठोस वैश्विक आधार भी प्रदान करेगा।
















