देश-विदेश

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद व वैश्विक संस्थाओं में सुधार में देरी सही नहीं : गुटेरेस

नई दिल्ली (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा अन्य बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानोंं को मौजूदा समय में पूरी तरह अप्रासंगिक करार देते हुए इनमें सुधारों की जोरदार वकालत की है और कहा है कि अब इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए।

श्री गुटेरेस ने जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीद जतायी कि इस शिखर सम्मेलन में भारत की ग्लोबल साउथ को लेकर की गई प्रतिबद्धताओं और समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्य देशों को मौजूदा चुनौतियों के समाधान से मुंह नहीं चुराना चाहिए और एकजुट होकर इनका समाधान करना चाहिए।

उन्होंने कहा,  ये कार्य कोई अकेला देश , क्षेत्र या समूह नहीं कर सकता। हम सबको एक परिवार की तरह मिलकर पृथ्वी को बचाने तथा हमारे भविष्य की रक्षा के लिए मिलकर कदम उठाने होंगे । उन्होंने कहा कि विकसित देशों को अपनी भूमिका निभानी होगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत ने विकास को सम्मेलन के एजेंंडा में बहुत आगे रखा है और वह ग्लोबल साउथ की आवाज को भी जोरदार तरीके से उठा रहा है। भारत अपने वादे पर खरा उतरा है । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में सुधार के लिए निश्चित समय सीमा में किये जाने चाहिए और इसके लिए बिलकुल भी समय बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बहुध्रुवीय विश्व में सुधारों का महत्व बढता जा रहा है। केवल बहुध्रुवीय होने से ही शांति अपने आप स्थापित नहीं होगी। बहुपक्षीय संस्थानों में भी सुधारों की उतनी ही जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज की दुनिया की झलक नहीं दिखाई देती। इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के समय की झलक दिखाई देती है। इन संस्थानों को आज की वास्तविकताओं के अनुसार कार्य करना होगा। सुरक्षा परिषद के लिए भी यही बात सही है। ये कार्य इन संस्थानोंं से नहीं किये जा सकते।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button