नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है। लेकिन टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है।
इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं। ब्रूक निजी कारणों के चलते जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि हैरी ब्रूक व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम के भारत दौरे से तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं। वह भारत वापस नहीं लौटेंगे।