देश-विदेश
भारत और ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनायेंगे
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और ब्राजील ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने तथा वैश्विक मुद्दों के समाधान में ठोस भूमिका निभाते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां जी- 20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। श्री लूला ने भारत की जी-20 अध्यक्षता में सम्मेलन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।