देश-विदेशमध्यप्रदेश
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में किया ध्वजारोहण
भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रातः मुख्यमंत्री निवास परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय तथा निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनकी सुरक्षा में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।