विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने की सीतारमण से भेंट, जी 20 अध्यक्षता को रचनात्मक और सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रविवार को यहां भेंट की और जी 20 अध्यक्षता को रचनात्मक और सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी। श्री बंगा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं। दोनों ने जी 20 की भारत की अध्यक्षता और विश्व बैंक समूह के विकास के परिणामों पर चर्चा की।
विश्व बैंक और अन्य मुद्दों के अलावा विकासात्मक परियोजनाओं के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान और वित्तीय सहायता के माध्यम से भारत के साथ श्री बंगा का जुड़ाव है। वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व बैंक प्रमुख बहुस्तरीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने पर स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह के खंड-1 रिपोर्ट में शामिल ट्रिपल एजेंडे पर सिफारिशों को आगे बढ़ाने की पूरी उम्मीद है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वे रिपोर्ट के खंड 2 की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो अक्टूबर में मोरक्को में चौथे वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के दौरान प्रस्तुत की जाएगी। बैठक के दौरान श्री बंगा ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जतायी।