देश-विदेश
भारत में मोस्ट वांटेड अकरम गाजी पाकिस्तान में मारा गया

इस्लामाबाद (एजेंसी)। आतंकवादियों का पनाहगाह बन चुके पाकिस्तान में ही अब उनका खात्मा होना शुरू हो गया है। गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसी आतंकवादी की हत्या की पाकिस्तान में एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है। असलम गाजी भारत में मोस्ट वांटेड था। अकरम खान उर्फ अकरम गाजी 2018-2020 के बीच लश्कर-ए-तैयबा में लोगों को भर्ती करने वाला मुख्य आंतकी था।
















