लाल किला परिसर से चोरी हुआ 1 करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये के कलश की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को कलश सहित गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हुई है.
एक नहीं, तीन कलश की हुई थी चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि कुल तीन कलश चोरी हुए थे, जिनमें से अभी एक बरामद किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों और बाकी दो कलशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. यह घटना हाल ही में लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समुदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां से सोने का एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया था.
धोती पहने व्यक्ति ने की थी चोरी
पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि धोती पहने एक व्यक्ति बड़ी चालाकी से पूजा स्थल तक पहुंचा. उसने मौका देखकर कलश को अपने थैले में डाला और वहां से फरार हो गया.
हीरे और रत्नों से जड़ा हुआ था कलश
चोरी हुआ कलश सिर्फ सोने का नहीं था, बल्कि उसमें हीरे, पन्ने और माणिक्य जैसे कीमती रत्न भी जड़े हुए थे. इस कलश का वजन लगभग 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम बहुमूल्य रत्नों का था. यह कलश जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.
धार्मिक आयोजनों में होता था उपयोग
आयोजन समिति के सदस्य पुनीत जैन ने बताया कि यह कलश लंबे समय से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल हो रहा था. पूजा के दौरान इसे एक विशेष मंच पर रखा जाता था, जहां केवल पारंपरिक पोशाक पहने अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति थी.