कवर्धा : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुरेठी कुर्मी समाज के नवनिर्मित भवन की दी सौगात

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार को बोड़ला विकासखंड के ग्राम पोड़ी पहुंचे, जहाँ उन्होंने सुरेठी कुर्मी समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज के प्रतिभावान और कर्मठ प्रतिनिधियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
शिक्षा के साथ संस्कारों की आवश्यकता पर जोर
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति केवल बुनियादी ढांचे से नहीं, बल्कि संस्कारों से होती है। उन्होंने शिक्षा और नैतिकता के बीच संतुलन पर प्रकाश डालते हुए कहा:
संस्कार ही सही दिशा देते हैं: केवल डिग्री हासिल करना पर्याप्त नहीं है; बिना नैतिक मूल्यों के उच्च शिक्षा का कोई सार्थक अर्थ नहीं रह जाता।
उदाहरण: उन्होंने हालिया आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षित होने के बावजूद संस्कारों की कमी व्यक्ति को विनाश की ओर ले जाती है।
पारिवारिक मूल्य: उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, वे कभी गलत मार्ग पर नहीं भटकते।
विकास कार्यों के लिए 30 लाख की घोषणा
उपमुख्यमंत्री ने वर्मा समाज की मांगों को प्राथमिकता देते हुए समाज के छात्रावास और भवन विस्तार के लिए 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि सामाजिक विकास के हर कार्य में शासन का पूर्ण सहयोग बना रहेगा।
खेल और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
सामाजिक कार्यक्रम के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री ने खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। कवर्धा प्रीमियर लीग (KPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो स्थानीय खिलाड़ियों, लवकेश वर्मा (नेउरगांव) और पोषण वर्मा (लेंजाखार) को मंच पर सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम ने दोनों खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की और उनके सफल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
इस गरिमामयी समारोह में जिला पंचायत प्रतिनिधि मनीराम साहू, समाज के अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा, भगवती प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, सरपंच मिथिला साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
















