बीजापुर में नक्सली प्रेशर आईईडी विस्फोट : एसटीएफ जवान घायल

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी संघर्ष के दौरान सोमवार को नक्सलियों की एक कायरतापूर्ण हरकत सामने आई है। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान, नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी (IED) में ज़ोरदार विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आकर एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को तत्काल उपचार
सूत्रों के मुताबिक, घायल जवान को तुरंत घटनास्थल से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी कैंप ले जाया गया। शुरुआती इलाज के बाद, उसे बेहतर चिकित्सा के लिए चॉपर के ज़रिए रायपुर के हायर सेंटर (उच्च चिकित्सा केंद्र) भेजा गया है।
स्थिति सामान्य, सर्च ऑपरेशन तेज़
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल जवान की हालत अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन (तलाशी अभियान) तेज़ कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
















