लेकॉर्नू फिर से फ्रांस के प्रधानमंत्री बने

पेरिस (एजेंसी)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबस्टियन लेकॉर्नू को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। लेकॉर्नू ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें पुनः सरकार बनाने और आगामी बजट तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, और इसे संकट से निपटने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
कई दिनों की गहन चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लेकॉर्नू की यह पुनर्नियुक्ति हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्होंने यह जिम्मेदारी कर्तव्य की भावना से स्वीकार की है। नए कार्यकाल में उनका मुख्य लक्ष्य वर्ष के अंत तक देश के लिए बजट उपलब्ध कराना और आम नागरिकों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं का समाधान करना होगा।