मध्य प्रदेश पुलिस की उपलब्धि : मल्हारगढ़ थाना देश के शीर्ष थानों में शामिल

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ पुलिस थाने को उच्च रैंकिंग मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। यह थाना अब देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में शामिल हो गया है।
पुलिस महानिदेशकों की कॉन्फ्रेंस में हुई घोषणा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा आयोजित पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में देश के श्रेष्ठ पुलिस थानों की रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में मंदसौर जिले के पुलिस थाना मल्हारगढ़ ने पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल की है, जो कि मध्य प्रदेश के लिए एक गर्व का विषय है।
रैंकिंग के मापदंड
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस थानों की रैंकिंग तय करने के लिए 70 विभिन्न मापदंड निर्धारित किए थे। इन मानकों में मुख्य रूप से शामिल थे:
अपराध दर (अपराध का ग्राफ)
आपराधिक मामलों को सुलझाने में लगा समय
स्वच्छता
पुलिसकर्मियों का नागरिकों के प्रति व्यवहार
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं और प्रेरणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस शानदार उपलब्धि के लिए मंदसौर के जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना स्टाफ के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे इस उत्कृष्टता के स्तर को लगातार बनाए रखेंगे।
उन्होंने प्रदेश के अन्य थानों के स्टाफ से भी मल्हारगढ़ थाने से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों में श्रेष्ठता लाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण और गौरवशाली उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बधाई दी है।
















