छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई : भारतमाला परियोजना के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की जांच तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतमाला प्रोजेक्ट के जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर व्यापक छापेमारी की। जांच एजेंसी की टीमों ने राजधानी रायपुर और महासमुंद में एक साथ 9 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
प्रमुख ठिकानों पर दबिश: ईडी की 7 अलग-अलग टीमों ने तड़के ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें महासमुंद के प्रतिष्ठित व्यवसायी और होंडा शोरूम के संचालक जशबीर सिंह बग्गा के बसंत कॉलोनी स्थित आवास को भी शामिल किया गया है।
जांच का दायरा: सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई हरमीत खनूजा, उनके करीबियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के बीच कथित सांठगांठ पर केंद्रित है।
साक्ष्यों का संकलन: जांच दल फिलहाल महत्वपूर्ण दस्तावेजों, वित्तीय रिकॉर्ड और डिजिटल उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर उनकी बारीकी से जांच कर रहा है।
क्या है मामला?
यह पूरा मामला भारतमाला सड़क परियोजना के लिए अधिगृहित की गई जमीनों के बदले दिए गए मुआवजे में हुए करोड़ों के कथित घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों को लाभ पहुँचाया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
इस अचानक हुई कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों और व्यापारिक जगत में काफी हलचल देखी जा रही है। जांच अभी जारी है और माना जा रहा है कि आगामी घंटों में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
















