जालसाजी के मुद्दे पर मोहम्मद यूनुस सख्त : बोले- ‘धोखाधड़ी में वर्ल्ड चैंपियन बन रहा बांग्लादेश’

बांग्लादेश (एजेंसी)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में बढ़ती दस्तावेजी जालसाजी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। ढाका में आयोजित ‘डिजिटल डिवाइस एंड इनोवेशन एक्सपो 2026’ के दौरान उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि फर्जीवाड़े के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल हो रही है और बांग्लादेश “फ्रॉड का वर्ल्ड चैंपियन” बनता जा रहा है।
विदेशी वीजा मिलने में आ रही हैं मुश्किलें
यूनुस ने बताया कि बड़े पैमाने पर नकली पासपोर्ट और फर्जी वीजा के मामलों के कारण कई देशों ने बांग्लादेशी नागरिकों के प्रति अपना रुख सख्त कर लिया है। उन्होंने कहा:
फर्जी दस्तावेज: शिक्षा प्रमाणपत्रों से लेकर पहचान पत्रों तक, हर जगह जालसाजी का जाल फैला है।
अस्वीकृति: कई देशों ने जाली कागजों की वजह से बांग्लादेशी पासपोर्ट स्वीकार करना बंद कर दिया है या वीजा आवेदन खारिज कर रहे हैं।
वीजा बॉन्ड लिस्ट: हाल ही में अमेरिका द्वारा अपनी ‘वीजा बॉन्ड लिस्ट’ में विस्तार करना और उसमें बांग्लादेश को शामिल करना इसी बढ़ते अविश्वास का संकेत है।
“गलत दिशा में हो रहा है प्रतिभा का इस्तेमाल”
मुख्य सलाहकार ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि लोग किस हद तक जा रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया कि एक महिला ने डॉक्टर बनकर विदेश जाने के लिए आवेदन किया, लेकिन जांच में उसके सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए।
“हमारे पास बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता की कमी नहीं है, लेकिन दुख की बात यह है कि इस टैलेंट का इस्तेमाल गलत कामों और धोखाधड़ी की फैक्ट्री चलाने में किया जा रहा है।” – मोहम्मद यूनुस
ईमानदारी से ही होगा सुधार
यूनुस ने देश के युवाओं और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों से अपील की कि यदि बांग्लादेश को आधुनिक और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, तो पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे देश को धोखाधड़ी के केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि एक सम्मानित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर देखना चाहते हैं।
















