एमपी स्टार्टअप क्रांति : अमन गुप्ता और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बीच प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर हुई अहम चर्चा

भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश अब स्टार्टअप्स के लिए देश का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व भवन’ में ‘बोट’ (boAt) लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और प्रसिद्ध उद्यमी श्री अमन गुप्ता से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सफल उद्यमियों का अनुभव दिलाना और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति: महिला उद्यमिता में अग्रणी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी 2025 युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने गर्व के साथ साझा किया कि:
मध्य प्रदेश में 47% स्टार्टअप्स की कमान महिला उद्यमियों के हाथ में है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
राज्य में स्टार्टअप्स की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है।
इंदौर-पीथमपुर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का तेजी से विकास हो रहा है, जो निवेश के नए रास्ते खोल रहा है।
लक्ष्य: स्टार्टअप्स की संख्या को दोगुना करना
वर्तमान में प्रदेश में 6,000 से अधिक पंजीकृत स्टार्टअप्स हैं। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि इस संख्या को जल्द ही दोगुना किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि युवाओं को अमन गुप्ता जैसे सफल उद्यमियों का मार्गदर्शन (Mentorship) मिले, तो मध्य प्रदेश का स्टार्टअप इकोसिस्टम देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा।
अमन गुप्ता देंगे एमपी के युवाओं को ‘मेंटरशिप’
मुलाकात के दौरान श्री अमन गुप्ता ने मध्य प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा की जमकर सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार को विश्वास दिलाया कि वे:
निवेश और सहयोग: प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।
मेंटरशिप: युवा उद्यमिता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
हैकथॉन का अनुभव: उन्होंने भोपाल में आयोजित ‘स्टार्टअप एमपी- हैक एंड मेक 2026’ में अपनी भागीदारी को एक सकारात्मक अनुभव बताया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह और एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री चंद्रमौली शुक्ला भी उपस्थित रहे।
















