खेल

ध्रुव जुरेल ने किया कमाल : लगातार जीत में भुवी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5वें दिन 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह सीरीज़ जीत भारत के लिए विशेष है, क्योंकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती है। इस शानदार जीत से खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा होगा, क्योंकि ठीक एक महीने बाद उन्हें अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। यशस्वी जायसवाल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 73 की औसत से कुल 219 रन बनाए। उनके बाद केएल राहुल (196 रन) और कप्तान शुभमन गिल (192 रन) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ध्रुव जुरेल इस सूची में चौथे नंबर पर आए। उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में एक शतक की सहायता से 175 रन बनाए। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 और नाबाद 6 रनों की पारियाँ खेलीं।

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक वह भारतीय टीम की 7 टेस्ट जीतों का हिस्सा बन चुके हैं। इसके साथ ही, उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है। दरअसल, जुरेल करियर की शुरुआत से लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने पदार्पण (डेब्यू) से लेकर अब तक, वह लगातार 7 टेस्ट जीत में शामिल रहे हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार के करियर की शुरुआत से लगातार 6 टेस्ट जीत के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button