मनोरंजन
मानसिक स्वास्थ्य के लिए नई पहल : दीपिका पादुकोण बनीं भारत सरकार की पहली मेंटल हेल्थ एम्बेसडर

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ बनाया है। इस निर्णय को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समाज में समझ और जागरूकता बढ़ाने तथा इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य के एक आवश्यक अंग के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री का दृष्टिकोण
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि दीपिका पादुकोण के साथ यह सहयोग भारत में मानसिक स्वास्थ्य पर खुली बातचीत को प्रोत्साहित करेगा और लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल मानसिक स्वास्थ्य को सामाजिक स्वीकृति दिलाने में निर्णायक सिद्ध होगी।