IRCTC टिकट बुकिंग के नए नियम : अब आधार लिंक करना हुआ अनिवार्य

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने और बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब यात्रियों के लिए अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसा न करने पर आप ‘ओपनिंग डे’ (टिकट बुकिंग खुलने वाले दिन) पर सुबह से लेकर शाम तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
समय सीमा में हुआ बदलाव
रेलवे ने इन नियमों को चरणों में लागू करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में लागू दूसरे चरण के तहत, जिन यूजर्स का अकाउंट आधार से सत्यापित (Verify) नहीं है, वे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रिजर्वेशन नहीं करा सकेंगे।
रेलवे के इस नए सिस्टम का पूरा रोडमैप इस प्रकार है:
पहला चरण (29 दिसंबर 2025): बिना आधार वाले अकाउंट्स के लिए सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बुकिंग बंद की गई थी।
दूसरा चरण (5 जनवरी 2026): अब यह पाबंदी सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बढ़ा दी गई है।
तीसरा चरण (12 जनवरी 2026): इस अंतिम चरण में सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बिना आधार लिंक अकाउंट के बुकिंग नहीं हो पाएगी।
दलालों पर लगाम और यात्रियों को राहत
रेलवे का मुख्य उद्देश्य फर्जी आईडी और दलालों के जरिए होने वाली बल्क बुकिंग को रोकना है। अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन चलने के 60 दिन पहले जैसे ही बुकिंग खुलती है, कुछ ही सेकंड में टिकट खत्म हो जाते हैं। आधार सत्यापन अनिवार्य होने से:
केवल वास्तविक यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।
धोखाधड़ी और फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगेगी।
बुकिंग प्रक्रिया पहले से अधिक सुरक्षित और निष्पक्ष बनेगी।
काउंटर टिकट के लिए OTP जरूरी
ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर पर भी नियम सख्त कर दिए गए हैं। अब काउंटर से टिकट लेते समय OTP (वन टाइम पासवर्ड) आधारित सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके लिए यात्री का मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना आवश्यक है।
सुझाव: यदि आपने अभी तक अपना IRCTC प्रोफाइल आधार से लिंक नहीं किया है, तो तत्काल पोर्टल पर जाकर ‘Link Your Aadhaar’ विकल्प का उपयोग करें ताकि आपको यात्रा की योजना बनाने में कोई असुविधा न हो।
















