भारत-ईयू व्यापार वार्ता का नया चरण आज से

ब्रसेल्स (एजेंसी)। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत अब एक निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार से ब्रसेल्स में 14वें दौर की वार्ता शुरू कर रहे हैं, जो पूरे पांच दिनों तक चलेगी।
हाल ही में, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया था कि भारत और ईयू के बीच एफटीए पर समझौता जल्द ही संपन्न हो सकता है। बातचीत में हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए, वह इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में ईयू के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक से मिलेंगे। दोनों पक्ष दिसंबर तक इस व्यापक बातचीत को अंतिम रूप देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
किन प्रमुख मुद्दों पर हो रही है चर्चा?
भारत और ईयू ने जून 2022 में, आठ साल के अंतराल के बाद, एफटीए पर अपनी बातचीत फिर से शुरू की थी। इस एफटीए वार्ता में कुल 23 अध्याय (क्षेत्र) शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषय कवर किए जा रहे हैं:
वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार
निवेश
तकनीकी बाधाएं
सीमा शुल्क प्रक्रियाएं
सरकारी खरीद
विवाद समाधान तंत्र
बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR)
सतत विकास
कतर के साथ व्यापार समीक्षा के लिए पीयूष गोयल की यात्रा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल छह अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर दोहा जाएंगे। इस दौरान, वह कतर-भारत संयुक्त व्यापार और वाणिज्य आयोग की बैठक में भाग लेंगे, जिसकी सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे।
श्री गोयल के साथ इस यात्रा में विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इस बैठक में दोनों देश:
द्विपक्षीय व्यापार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
व्यापार में आने वाली मौजूदा बाधाओं और गैर-शुल्कीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर तलाशेंगे।