खेल

सरफराज खान की अनदेखी से भड़के शशि थरूर, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में हुई इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। टीम में प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान को जगह न मिलने पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है।

थरूर ने स्पष्ट कहा है कि चयनकर्ताओं को सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में बनाए गए रनों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता सिद्ध हो चुके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अनदेखी करके ‘संभावित’ खिलाड़ियों पर दांव लगाने की जल्दी दिखाते हैं।

‘साफ तौर पर अपमानजनक’ है सरफराज की अनदेखी

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें सरफराज को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ आगामी भारत ‘ए’ श्रृंखला के लिए नजरअंदाज किए जाने का जिक्र था।

थरूर ने कहा, “यह साफ तौर पर अपमानजनक है। सरफराज खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 65 से अधिक है, उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर 50 रन बनाए और एक टेस्ट में 150 रनों की पारी खेली है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के अपने एकमात्र अभ्यास मैच में 92 रन बनाए, फिर भी वह चयनकर्ताओं के ‘संदर्भ के दायरे’ से बाहर हैं।”

घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को महत्व क्यों नहीं?

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अन्य खिलाड़ियों, जैसे अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और करुण नायर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने बार-बार अपनी प्रतिभा साबित की है।

उन्होंने चयन प्रक्रिया पर हैरानी जताते हुए कहा, “हमारे चयनकर्ता ‘संभावित’ खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए सिद्ध प्रतिभाओं को नजरअंदाज करने में बहुत जल्दी करते हैं। चयनकर्ताओं को सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में बनाए गए रनों को भी महत्व देना चाहिए, वरना कोई रणजी खेलने की जहमत क्यों उठाएगा?”

सरनेम को लेकर भी उठा था सवाल

सरफराज को भारत ‘ए’ टीम में न चुने जाने की ऑनलाइन आलोचना व्यापक थी, और यह जल्द ही एक राजनीतिक मुद्दा बन गया। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि क्या इस मुंबई के बल्लेबाज को उनके ‘सरनेम’ की वजह से नहीं चुना गया।

सरफराज ने 2023-24 सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button