देश-विदेश

भारतीय सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ से घबराया पाकिस्तान, दो दिन के लिए हवाई क्षेत्र बंद

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की तीनों सेनाओं के विशाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। भारत की व्यापक तैयारियों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कड़ी चेतावनी के मद्देनज़र, पड़ोसी देश ने सुरक्षात्मक उपाय करते हुए अपने कई हवाई मार्ग बंद कर दिए हैं। इस्लामाबाद ने 28 और 29 अक्तूबर के लिए एक ‘नोटिस टु एयरमेन’ (नोटम) जारी किया है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान को भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता का डर सता रहा है।

राजनाथ सिंह की चेतावनी और अभ्यास का विस्तृत दायरा

हाल ही में भुज एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त लहजे में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक क्षेत्र में कोई भी हरकत की, तो उसका जवाब ऐसा होगा जो इतिहास और भूगोल दोनों को बदल देगा। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास सर क्रीक के करीब, जो कि पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है, आयोजित होगा। रक्षा विश्लेषक डेमियन सायमोन ने उपग्रह (सैटेलाइट) तस्वीरों के आधार पर बताया कि इस अभ्यास का फैलाव 28 हजार फीट की ऊंचाई तक होगा, जिससे यह हाल के वर्षों के सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक बन जाएगा।

12 दिवसीय अभ्यास में 30 हजार जवान होंगे शामिल

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 12 दिन तक यह अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास किया जाएगा। सेना (आर्मी), वायु सेना (एयरफोर्स) और नौसेना के 30,000 जवान थार क्षेत्र में एक साथ अभ्यास करेंगे। यह युद्धाभ्यास 30 अक्तूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। इस बड़े पैमाने के अभ्यास के कारण, सीमा के कुछ हिस्सों में वाणिज्यिक उड़ानों के रूट में भी बदलाव संभव है। अभ्यास का क्षेत्र जैसलमेर के इलाके से लेकर गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र तक विस्तृत होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button